- जेएएच में पलंग को लेकर जूनियर डॉक्टर-अटेंडेंट भिड़े
ग्वालियर । अक्सर विवाद को लेकर सुर्खियो में रहने वाला जेएएच विभाग एक बार फिर नये मामले को लेकर सुर्खियो में आया है जेएएच की कैजुअल्टी में मरीज के परिजन और जूनियर डॉक्टर में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। हंगामे की सूचना मिलते ही कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत कराया। घटनाक्रम शनिवार देर रात करीब 12:15 बजे का है।
-
Table of Contents
Toggleअटेंडेंट का डॉक्टर पर बेटे को बंधक बनाने का आरोप :-
डॉक्टरों का कहना है की भर्ती करते समय महिला के परिजन को पहले ही बता दिया था कि मरीज अधिक होने की वजह से पलंग की कमी है। इसलिए इलाज स्ट्रेचर पर कराना होगा। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और फिर अटेंडेंट और जूनियर डॉक्टरों में विवाद हो गया। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि पहले महिला के परिजनों ने अभद्रता कर चांटा मारा। इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई।हंगामा होता देख अन्य मरीज और उनके परिजन घबरा गए। वहीं महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान जूनियर डॉक्टरों ने उनके किसी एक युवक को बंधक बना लिया था।
-
सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया :-
अभी दोनों पक्षों की ओर से शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यह घटनाक्रम करीब 30 मिनट तक चला। मुरैना के कैलारस से एक परिवार महिला को भर्ती कराने आया था।