Table of Contents
Toggleकमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव : मायके पक्ष बोले-हत्या की गई है
ग्वालियर । पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम निवासी 46 वर्षीय सुनीता गुर्जर पत्नी सुरेश गुर्जर ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब परिजन कमरे में पहुंचे तो वह फांसी पर लटकी हुई थी। महिला को फांसी के फंदे से उतारकर उसकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। तुरंत ही मामले की शिकायत पुलिस से की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि महिला ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दी है। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि महिला की दो बेटिया हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और बेटा MBBS कर रहा है।
मृतका के मायके पक्ष ने लगाए हत्या का आरोप :-
मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाए है और शिकायती आवेदन दिया है कि मृतका का पति उसे परेशान करता था। उसने ही हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाया है। जिससे यह मामला आत्महत्या का लगे। उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने आवेदन पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया :-
मामले में पुरानी छावनी थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि महिला की मौत पर मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाए है, जिनकी जांच की जा रही है।