बड़े नेताओं की रैली-रोड शो का बनेगा प्लान : कमलनाथ
भोपाल । पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक जारी है। इसमें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और अरुण यादव भी शामिल हैं। चुनाव अभियान समिति की बैठक में नेताओं की चुनावी जिम्मेदारियां तय होगी। क्षेत्रवार प्रभार दिए जाएंगे। कांग्रेस के बड़े नेताओं की रैलियां, रोड शो को लेकर जिम्मेदारी तय होगी। बताया जा रहा है कि टिकट घोषित होते ही सोनिया गांधी, राहुल, प्रियंका और खड़गे मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे।