महाराष्ट्र / मण्डल परिसर में महाराष्ट्र मण्डल महाराष्ट्र संस्कार केंद्र द्वारा मंगलागौरी व्रत का पूजन कर उद्यापन किया गया। 12 महिलाओं ने पूजन में हिस्सा लिया। वही पूजन के पश्चात बेल का पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीकांत चौधरी, सृष्टि दंडवते, अनघा करकशे, मॄदुल कुलकर्णी, शुभांगी आपटे , उपप्रमुख वैभव बर्वे,प्रमुख अभय भागवतकर ने सभी सदस्यों को पौधों का संरक्षण करने और कपड़े की थैलियां उपयोग में लाने को कहा। उपस्थित सदस्यों को शुभांगी आपटे ने थैलिया बांटी।
