ग्वालियर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल के द्वारा डीएसपी अपराध षियाज़.के.एम,के द्वारा थाना मोहना व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को थाना मोहना क्षेत्र के टीकला तिराहा ए.बी रोड पर वाहन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के परिपालन में डीएसपी अपराध द्वितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार एंव एसडीओपी घाटीगांव श्री संतोष पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरी. अमर सिंह सिकरवार व थाना प्रभारी मोहना निरी. श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह के द्वारा थाना मोहना व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को थाना मोहना क्षेत्र के टीकला तिराहा ए.बी रोड पर वाहन चैकिंग करने हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौराने एक सफेद रंग की अर्टिका गाड़ी आती हुई दिखी जिसने पुलिस चैकिंग को देखकर कार वापस लौटाने का प्रयास किया, परन्तु मुस्तैदी से चैकिंग कर रही पुलिस टीम द्वारा गाड़ी को घेराबंदी कर रोक लिया गया।
पुलिस टीम को कार के अंदर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे दिखे पूछताछ करने पर उनके द्वारा पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। पूछताछ में तीनों संदिग्ध छवडा जिला बारा राजस्थान के रहने वाले ज्ञात हुये। पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट व डिग्गी में प्लास्टिक की बोरी रखी हुई पाई गई जिन्हे खोलकर देखा गया तो उनमें डोडा चूरा भरा हुआ पाया गया।
जिसकी तोल कराने पर 65 किलो डोडा चूरा कीमती लगभग 02 लाख 60 हजार रूपये का होना पाया गया एंव अवैध मादक पदार्थ परिवहन में उपयोग लाई गई अर्टिका कार कीमती करीबन 09 लाख रूपये एंव डोडा चूरा को विधिवत जप्त किया जाकर उक्त तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना मोहना में एनडीपीएस की धारा 8/15 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गये तस्करों से प्रारम्भिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि डोडा चूरा राजस्थान से लेकर ग्वालियर ला रहे थे।
जप्त मशरूका :- 65 किलो डोडा चूरा कीमती लगभग 02 लाख 60 हजार रूपये एंव अर्टिका कार कीमती करीबन 09 लाख रूपये, कुल जप्त मशरूका 11 लाख 60 हजार रूपये।
सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी अपराध निरी0 अमर सिंह सिकरवार व थाना प्रभारी मोहना निरी0 श्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह क्राइम ब्रांच टीम- उनि0 आशीष शर्मा, आर0 सोनू परिहार, राहुल दुबे, श्याम शर्मा, सौरव चौहान, मनीष कटारे, सायबर से आर0 कपिल पाठक, सोनू प्रजापति, थाना मोहना टीमः- उनि0 अजय पाल, सउनि0 बालकृष्ण, आर0 अमित शाक्य, थानसिंह, रोहत शिवहरे।