दतिया/ 16 सितंबर 2023 को स्टेडियम ग्राउंड में फिटनेस एवं फोर्स की तैयारी के लिए जो युवा ग्राउंड में लगातार प्रैक्टिस के लिए जाते हैं। उन युवाओं ने स्टेडियम ग्राउंड से लेकर राजगढ़ चौराहे तक रैली निकाल कर धरने पर बैठ गए। युवा एवं बुजुर्गों का आरोप है की दतिया के स्टेडियम ग्राउंड पर विकास के नाम पर गड्ढे खोदकर रख दिए हैं।
जहां युवा फोर्स में नौकरी के लिए अपनी तैयारी करने के लिए स्टेडियम ग्राउंड में तैयारी के लिए अभ्यास किया करते हैं। तथा बुजुर्ग शाम सुबह के समय ग्राउंड में व्यायाम कर स्वास्थ्य लाभ लेने का प्रयास करते हैं। लेकिन ग्राउंड की हालत देख वहां खड़े रहना भी मुश्किल है। दतिया का एकमात्र स्टेडियम ग्राउंड राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। युवाओं ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण आज उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ा है वहीं युवाओं ने आकोर्शित होते हुए कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई युवा आंदोलन करेंगे।