मिल्लेट्स कार्निवल का कार्यक्रम मैग्नेटो मॉल में 16 एवं 17 सितंबर को सुबह 11 से रात 9 बजे तक रखा गया है
रायपुर / इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ श्वेता छाबड़ा नौरिश मी की फाउंडर व कविता देव इम्यूनोमिलेट्स की फाउंडर द्वारा किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में दुर्गा कॉलेज की सुनीता चंसोरिया व सुधीर सुल्तानिया जी का सायोग मिला है, इसमें हमारे साथ रोटरी क्लब् अटाली बोंज़ेलो एग्रीविज़न रॉयल ग़बत और दुर्गा कॉलेज संस्थाये जुड़ी है जिनका हमको सयोग मिला है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के मिल्लेट्स रेसिपी और मिल्लेट्स के प्रोडक्ट है यहाँ पोस्टर कंपीटिशन और कुकिंग कंपीटिशन रखा गया है। पोस्टर कंपीटिशन में दुर्गा कॉलेज कोपल वाणी , समर्पण संस्था एग्रीविज़न कॉलेज ने हिस्सा लिया ,मिल्लेट्स पर रंगोली भी बनाए गए।
कुकिंग कंपीटिशन में कई महिलाओं ने हिस्सा लिया इस कार्निवल में नौरिश मी इम्यूनोमिलेट्स डिवाइनअर्थ एवं नेचरलाइट के प्रॉडक्ट्स भी रखे गये है। डायबेटिक आटा , प्रोटीन आटा , ग्लूटेन फ़्री आटा मिल्लेट्स से बने हुए बिस्किट्स नूडल्स पोहा एवं अन्य समान आकर ख़रीद सकते है।