ग्वालियर / ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लाइन नम्बर-1 बिरला नगर हजीरा पर 10 हजार से अधिक लाडली बहनों का सम्मान शॉल-श्रीफल देकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज मैं इतनी बहनों का सम्मान करके अभिभूत हूँ। मेरा सौभाग्य है कि आज आपका सम्मान करने का मुझे अवसर मिला है। यह सम्मेलन महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 1250 रूपये सभी बहनों के खातों में डाले हैं। जिसे बढ़ाकर 3 हजार तक किया जाएगा। रसोई गैस भी 450 रूपये में लाडली बहनों को मिलेगी। 

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने लाइन नम्बर-1 में आयोजित लाडली बहना सम्मान समारोह में कहा कि प्रदेश व देश की सरकारें लाडली बहनों की चिंता करती है। प्रदेश सरकार द्वारा अब पुलिस भर्ती में 35 प्रतिशत आरक्षण बहनों के लिये कर दिया है। अब लाडली बहनों का सम्मान परिवार में पहले की अपेक्षा बढ़ा है। लाडली बहना योजना से प्राप्त रूपयों का उपयोग बहनें अधिकतर दैनिक उपयोग की वस्तुओं में कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, सडक, सीवर एवं पेयजल के विकास कार्यं तेजी के साथ किए गए हैं। जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है। 

इस अवसर पर सर्वश्री प्रयाग तोमर, शैलेन्द्र सिकरवार, महेन्द्र आर्य, श्रीमती मीरा मानसिंह राजपूत, मायाराम तोमर, जगराम कुशवाह, शशी शर्मा, ओमप्रकाश, श्री रामअवतार बैस सहित बडी संख्या में लाडली बहनें उपस्थित रहीं।