श्री भार्गव ब्राह्मण महासभा नई पहल द्वारा निशुल्क कैंसर निदान एवं परामर्श शिविर लगाया।
भितरवार।भितरवार मेंआज श्री भार्गव ब्राह्मण महासभा ने कैंसर पीड़ित लोगों के लिए एक निशुल्क कैंसर निदान एवं परामर्श शिविर लगाया जिसमे भितरवार ग्राम के लोगों ने लाभ उठाया और यदि किसी मरीज में निम्न लक्षण हो तो जांच की भी व्यवस्था कराई जैसे कि शरीर में घाव व फोड़ा जो भरता ना हो महिलाओं की अनियमित महावारी आना लगातार अपच या खाना निकालने में कठिनाई होना शरीर में तिल मस्से में के आकार में परिवर्तन निम्न लक्षणों में मरीजों की जांच की जिसमें अधिक से अधिक संख्या लोगों ने लाभ उठाया इस अवसर पर श्री भार्गव महासभा के संरक्षक श्री के एल शर्मा , अध्यक्ष कालीचरण शर्मा, श्री सुनील भार्गव उपाध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण शर्मा सारंग कार्यकारी सदस्य, तीरथ मिश्रा, जुगल पाठक, वीरेंद्र स्वामी मनोज दुबे सदस्य, रामस्वरूप दुबे, सदस्य भितरवार आदि उपस्थित रहे।