ग्वालियर / गोसपुरा नंबर दो निवासी सौरभ शाक्य पुत्र कालीचरण शाक्य पेशे से ठेकेदार है। वह फर्नीचर बनाने के ठेके लेता है। सौरभ के घर के पास ही कल्लू कोरी रहता है। वह बदमाश है और इलाके में रंगदारी करता है। आज कल्लू उसके घर आया और रंगदारी में सौ रुपए मांग रहा था। जब सौरभ ने रुपए देने से मना किया और उसकी रंगदारी का विरोध किया तो कल्लू उस समय तो वहां से चला गया। रुपए देने की ना सुनते ही कल्लू ने सौरभ को बातचीत करने के लिए घर के बाहर बुलाया और जैसे ही वह बाहर आया, तो उसे बेल्टों से आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उस पर इतने बेल्ट बरसाए कि उसकी पीठ से खून टपकने लगा।
जब आस-पास के लोग बचाने आए तो हमलावरों ने तलवार निकाल ली और पास ही खड़ी पड़ोसी की लोडिंग तोड़ डाली। मामले की सूचना आस-पास रहने वालों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बदमाशो ने इलाके में खौफ पैदा करने के लिए सड़क पर सभी के सामने सौरभ को पीटा है। वह उसे पीट पर उस समय तक बेल्ट मारते रहे जब तक कि उसकी खाल बेल्ट के चमड़े के साथ खिंचकर निकल गई। स्थानीय लोग बचाने आए तो तलवारें निकालकर लहराने लगे। यहां गाड़ियां तक फोड़ दीं।
पुलिस का कहना
ग्वालियर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। अभी आरोपी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि उनको जल्द पकड़ लिया जाएगा।