Table of Contents
Toggleसंदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत : नशे के ओवरडोज इंजेक्शन से मारने का परिजनों ने लगाया आरोप
मृतक की फाइल फोटो
बिहार । भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बिशुनपुरा गांव में एक युवक का शव गांव में स्थित बगीचा से गुरुवार को बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बिशुनपुरा गांव निवासी अखिलानंद तिवारी का 20 वर्षीय पुत्र मोहित तिवारी है।
मृतक के चाचा तेज नारायण तिवारी ने बताया
मोहित तिवारी छठ पूजा को लेकर वह 16 नवंबर को रायपुर से वापस गांव लौटा था। बुधवार की शाम वह घर से घूमने निकला था। इसके बाद उसने बीच रास्ते में गांव के ही एक लड़के को अपना मोबाइल दे दिया और किसी के बाइक पर बैठ कर वह निकल गया। देर शाम जब वह घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।
जिसके बाद देर रात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना में भी दी इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने उसे गांव में स्थित बगीचे में बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने घटनास्थल पर शीशी एवं सुई (इंजेक्सन) पड़ा देखा। इसके बाद मृतक के परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे ।
जहां चिकित्सक ने देखा उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उसके शव को वापस अपने गांव ले गए। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं दूसरी ओर मृतक के चाचा तेज नारायण तिवारी ने घटनास्थल पर शीशी एवं अपने मृत भतीजे के हाथ में सुई देने के एवं हाथ दबाने के निशान मिलने पर उसे नशीले पदार्थ का ओवरडोज देने के कारण उसकी मौत होने की आशंका जताई है।हालांकि उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार का कोई आरोप या आशंका नहीं जताया है।
गजराजगंज इंचार्ज हरिप्रसाद शर्मा ने बताया
मामले में गजराजगंज इंचार्ज हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से चिमकी, जला कागज कागज बरामद किया गया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। उधर पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट अनुसार मृतक युवक की मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतक अपने दो बहन और एक भाई में बड़ा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था। मृतक के परिवार में अनीता देवी व दो बहन अनु कुमारी एवं मनु कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।





Users Today : 138
Users Yesterday : 109