Translate Your Language :

MP Election 2023 Result : छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से कमलनाथ की हुई दुसरी बार जीत

Facebook
Twitter
WhatsApp

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा विधानसभा सीट को हाई प्रोफाइल सीटों में गिना जाता है। इस सीट से मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गढ़ माना जाता हैं। कमलनाथ का छिंदवाड़ा सीट से पुराना रिश्ता रहा है। वह इस सीट पर 1980 से अब तक 9 बार सांसद का चुनाव लड़े हैं और एक बार विधायक भी रह चुके है।

छिंदवाड़ाकमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर 35009 वोटों से जीत दर्ज की है उन्होंने बीजेपी के विवेक बंटी शाहू को हराया है कमलनाथ को 129829 मत मिले हैवह इस सीट पर 1980 से अब तक 9 बार सांसद का चुनाव जीते हैं और दो बार विधायक भी रह चुके है छिंदवाड़ा जिले में कल 7 सीट आती है जिसमें चार सीटे आरक्षित है2018 की विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा की सभी 7 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा थाइस बार के चुनावी परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं

कौन है कमलनाथ 

आपको बता दे कि कमलनाथ का जन्म 18 नवंबर 1946 को हुआ है उनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था वहीं उनकी शिक्षा कोलकाता में हुई कमलनाथ कायस्थ जाति से आते हैं वे भारत के सबसे लंबे समय तक सेवारत लोकसभा सदस्यों में से भी एक है। वे 9 बार सांसद चुने गए हैं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से 1980 में पहली बार उन्होंने लोकसभा का चुनाव जीता

इसके बाद  वे 1984,1990,1991,1998,1999,2004,2009 और 2014 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए। इंदिरा गांधी के बड़े बेटे संजय गांधी से उनकी खूब गहरी दोस्ती थी लेकिन उनकी मौत के बाद और फिर इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगे में भी उनका नाम आया कमलनाथ को कांग्रेस सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभाने का भी मौका मिला। यूपीए  सरकार में 95 से 96 तक केंद्र सरकार में कपड़ा राज्य मंत्री रहे

2004 से 2009 तक केंद्र सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाई 2009 में यूपीए-2 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी भी उन्होंने बखूबी निभाई।  2018 में मध्य प्रदेश में प्रदेश का अध्यक्ष उन्हें बनाया गया और पार्टी को जीत दिलाने में उन्होंने आम भूमिका निभाई जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री भी बनाया गया  हालांकि 18 महीने ही उनकी सरकार चल पाई

छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास

2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के दीपक सक्सेना ने जीत हासिल की थी लेकिन 2019 के उप चुनाव में कमलनाथ यहां से विधायक चुने गए भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के सामने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट अनारक्षित सीट है। साल 2019 के उपचुनाव में बीजेपी के विवेक बंटी साहू का कमलनाथ से मुकाबला हुआ जिसमें कमलनाथ 25000 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए।  2023 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  कमलनाथ ने  बीजेपी के विवेक बंटी साहू को 35009 मतों से हराया है

छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो इस सीट पर 1990 तक कांग्रेस का सबसे ज्यादा कब्जा रहा है 1998 में इस सीट पर भाजपा के चौधरी चंद्रभान सिंह को जीत मिली।  वे 2003 में जीत दर्ज की 2008 में कांग्रेस के दीपक सक्सेना से हार गए लेकिन फिर 2013 के चुनाव में उन्होंने अपनी हार का बदला ले लिया भाजपा के चौधरी चंद्रपाल सिंह को जीत मिली थी2018 के चुनाव में भी चौधरी चंद्रभान सिंह को हार मिली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Opinion Poll

What is the capital city of France?

टॉप स्टोरी

Our Latest Video

Live Cricket

Gold & Silver Price

Panchang Updates

error: Content is protected !!