संवाददाता अभिषेक आनंद की रिपोर्ट
भागलपुर। जिले के अंतर्गत बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण के बीच दो प्रखंड रंगरा और गौराडीह में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ सम्पन्न हो गया,वहीं रंगरा प्रखंड में 122 केन्द्र और गौराडीह प्रखंड में 180 केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया,इसके साथ ही भागलपुर नवगछिया के रंगरा प्रखंड में हो रहे मतदान का निरीक्षण करने भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचे , और शांतिपूर्ण ,भयमुक्त, निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर मतदान के दौरान कई दिशा निर्देश भी दिया गया , इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शांति पूर्ण रूप से चुनाव हो रही है. कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की बात सामने आई है, जहां टीम भेजकर दुरस्त किया गया, वहीं नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज मतदान के दौरान लगातार चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मॉनिटरिंग करते दिखे , एसपी खुद पोलिंग पार्टी और आम लोगों से मतदान केंद्रों पर मोबाइल नहीं ले जाने की हिदायत देते नजर आए, जबकि चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक कहना है कि सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है।
सुब्रत कुमार सेन,डीएम भागलपुर।