माधवी राजे की पार्थिव देह रानी महल में रखी : तीन बजे तक अंतिम दर्शन

Spread the love

माधवी राजे की पार्थिव देह रानी महल में रखी : तीन बजे तक अंतिम दर्शन फिर सिंधिया छत्री में किया जाएगा पंचतत्व में विलीन

मां की पार्थिव देह के पास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे और बहन चित्रागंदा सिंह।

पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की पत्नी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे का बुधवार को निधन हो गया। वे 76 वर्ष की थीं। उनकी पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट लाई गई। यहां एम्बुलेंस से रानी महल ले जाया गया। पार्थिव देह दोपहर तीन बजे तक रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी। शाम 5 बजे सिंधिया छत्री पर उनका राजसी परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा।

तीन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री और नेता अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। रात तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का आना तय हो गया था। साथ ही नेपाल, बड़ोदरा और जम्मू के राजघराने के सदस्य भी ग्वालियर पहुंचेंगे।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने दिल्ली पहुंचकर माधवी राजे को श्रद्धांजलि दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!