22 सफाई मित्र अनुपस्थित मिलने पर वेतन काटने के दिये निर्देश। ग्वालियर दिनांक 22 नवंबर 2021- नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर निगम अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन सुबह अपने अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की मोनिटरिंग की जाकर संबंधित कर्मचारियों को आवशयक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
उपयुक्त श्री सत्यपाल सिंह चौहान ने बहोड़ापुर क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सफाई कार्य में लापरवाही पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई उपयुक्त श्री चौहान द्वारा की गई। जिसमे वार्ड 5 में 22 सफाई मित्र अपने कार्य पर अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन काटने के आदेश जरी किए गए। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ और सेनेटरी इंस्पेक्टर जो कार्यवाहक थे, उनको उनके मूल पद सफाई मित्र बनाते हुए वार्ड 55 में पदस्थ किया है, इसके साथ ही एच ओ को भी नोटिस जारी किया गया।
निगमायुक्त श्री किशोर कन्याल ने स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छता के कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी अपर आयुक्त सुबह के समय क्षेत्र में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था देखे।