शिवपुरी।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी मनोज तोमर के निर्देशन में लगातार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य दिनांक 24 /11/ 21 को मुखबिर की सूचना पर सिरसा मंदिर के पास रन्नौद रोड पिछोर पर एक मोटरसाइकिल से 40 -40 लीटर की 2 कैन ओ पी शराब ले जा रहे आरोपी राम बिहारी जाटव निवासी मोहनगढ़ को पकड़ा व आरोपी ने राकेश लोधी निवासी दुर्गापुर के यहां से ओपी शराब लाना बताया जिस पर से राकेश लोधी घर से छापा मारकर एक केन प्लास्टिक की में 40 लीटर ओपी शराब बरामद की ।आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) 49 क आबकारी एक्ट प्रकरण दर्ज दर्ज किया । आरोपी राकेश लोधी निवासी दुर्गापुर की तलाश जारी है । पुलिस टीम पर पिछोर में टी आई गब्बर सिंह गुर्जर ,उपनिरीक्षक नितिन भार्गव, सहायक उपनिरीक्षक अमर लाल बंजारा, शैलेंद्र सिंह चौहान , जहान सिंह, प्रधान आरक्षक अरविंद यादव, आरक्षक रूपेंद्र यादव , बृजेश राणा की सराहनीय भूमिका रही।