ग्वालियर 26 नवम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 27 नवम्बर को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। श्री चौहान इस दिन अपरान्ह लगभग 4 बजे राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे।
ग्वालियर शहर के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में स्वदेश के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। श्री चौहान अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सायंकाल 7.30 बजे
विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।