ग्वालियर।27 नवंबर 28 नवंबर को लगातार 2 दिन से हिंदू महासभा के कार्यकर्ता के परिवार पर कातिलाना हमला हुआ। हमला करने वाले 15,20 लोगों ने घर में महिलाओ व घर के सभी सदस्यों पर घर मे घुसकर मारपीट की, मकान में तोड़फोड़ की उसके बाद भी थाना प्रभारी बोहडापुर पुलिस ने मुजरिमों को नहीं किया गिरफ्तार। रोज बाहर के लोग आकर फरियादियों को धमकी देते रहे। आज हिंदू महासभा ने एसपी महोदय को ज्ञापन देकर मांग की मुजरिमों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिसमें हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी
प्रदेश महामंत्री अखिल भारत हिंदू महासभा मध्य प्रदेश एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।