डबरा / ग्वालियर के डबरा और भितरवार अनुभाग में चल रही बेतहाशा रेत माफियाओं की कार्य को जारी का सरकार पर पड़ रहा है आर्थिक असर। टोकन सिस्टम और ओवरलोडिंग वाहनों से हो रही है रेत की कालाबाजारी। 1 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रेत कारोबारियों के खिलाफ किसी विभाग ने नहीं की कार्रवाई। डबरा अनुभाग में आधा दर्जन से अधिक रेत खदान अवैध वही भितरवार अनुभाग में बड़े पैमाने पर लोहारी रेत खदान से हो रहा है रेत का अवैध परिवहन व खनन। प्रशासन ने ली कुंभकरण की नींद।