ग्वालियर : साफ सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान 32 कर्मचारी मिले अनुपस्थित।

Spread the love

ग्वालियर दिनांक 04 दिसम्बर 2021  नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल के निर्देश पर शहर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों को लेकर निगम अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन सुबह अपने अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की मोनिटरिंग की जाकर संबंधित कर्मचारियों को आवशयक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान 9 सफाई मित्र अनुपस्थि पाये गए।
उपायुक्त श्री अतिबल सिंह यादव ने आज वार्ड 21, 22 व 23 एवं टास्क फोर्स दल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 23 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिसमें कुछ कर्मचारी बंगलों पर तैनात हैं, ऐसे तीनों कर्मचारी व 5 कर्मचारियों को 3-3 घंटे बंगलों के आसपास की सफाई, सामने की रोड का भी काम सौंपा गया। वार्ड 21 में श्रीमती शशी पत्नी राजू, श्री सचिन पुत्र पूरन पारछे अनुकंपा नियुक्ति कर्मचारी अनुपस्थित को चेतावनी लेटर प्रथम गलती के लिए दिया गया। वार्ड नंबर 22 में श्री दया किशन पुत्र कैलाशी, श्रीमती लता पत्नी श्री सुनील, श्री शिवम पुत्र श्री भोलू, श्री रवि पुत्र श्री हरिदयाल, श्रीमती गुड्डी पत्नी श्री आनंद,  श्री मनीष पुत्र श्री रामप्रसाद, श्री संजू पुत्र राजू, श्रीमती शब्बो पत्नी आनंद, श्री संजय पुत्र रमेश, श्री आनंद पुत्र श्री देवराज, श्री अजय पुत्र श्री दीनदयाल, श्री राजेंद्र पुत्र श्री रामजीलाल, श्रीमती अनीता, श्री रोहित पुत्र विजय, श्री अर्जुन पुत्र श्री किषन। वार्ड नंबर 23 श्री प्रदीप पुत्र श्री शिवनारायण, श्रीमती राजकुमारी पुत्र श्री चुन्नू इसके बाद टास्क फोर्स मैं 25 कर्मचारी मैं 6 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।  इनमे  श्री करन पुत्र राजू दो महीने से, श्री केवल पुत्र सीताराम, श्री अमर पुत्र श्री भगवानदास 6 माह से, श्री विजय पुत्र श्री बुद्धाराम दो महीने से,  श्री पवन पुत्र श्री रघुवीर अनुपस्थित पाये गए। इनका एक-एक दिन का वेतन काटा गया। शेष लंबे समय से अनुपस्थित होने शो कॉज नोटिस तत्काल जॉइनिंग के लिए नो वर्क नो पे में जारी किया गया।
उपायुक्त श्री सतपाल सिंह चौहान ने वार्ड 1 रामाजी का पुरा का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था देखी तथा सफाई मित्रों की उपस्थिति चैक की। जिसमें श्री दीपचंद पुत्र रामजी, श्री किशन पुत्र सुरेश, श्री विक्रम पुत्र श्री विनोद, श्री अरविंद पुत्र राकेश, श्री अविल पुत्र ओमी, श्री मानसिंह अनुपस्थित पाये गए। जिस पर सभी का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। इसके साथ ही वार्ड 64 में श्री भूरा पुत्र लटूरे, श्री लक्ष्मण पुत्र राजाराम, श्री पुत्र आलोक पुत्र गुरूचरण अनुपस्थित पाये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!