मुरैना। श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री ललित शाक्यवार के द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारी मुरैना जिला को दिए गए थे। उक्त निर्देश का पालन करते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अतुल सिंह ने दिशा-निर्देश प्राप्त किये।
मुरैना। 9/12/2021 को थाना प्रभारी शैलेंद्र गोविल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई के हरियाणा से अवैध शराब मुरैना में बिक्री हेतु एक कार से आ रही है। मुखबिर की सूचना पर से अपनी टीम का गठन कर विश्वसनीय सूचना के आधार पर 12 फुटा रोड के आगे बाईपास रोड पर वाहन चेकिंग लगाई गई वाहनों की चेकिंग के दौरान ए. बी. रोड बाईपास की तरफ से मुखबिर के द्वारा बताई गई कार फोर्ट फीस्टा सिल्वर कलर की आती दिखी, जिसे फोर्स की मदद से घेर कर पकड़ा। कार क्रमांक एच.आर.06 पी 9397 कार फोर्ट फीस्टा सिल्वर कलर की कार को चेक किया गया, तो उसमें अंग्रेजी शराब की रॉयल स्टेज , मैकडॉवेल की पेटी रखी हुई पाई गई। कार में बैठे दोनों व्यक्तियों से शराब को ले जाने के संबंध में बेहद लाइसेंस मांगा गया तो लाइसेंस ना होना बताया गया। आरोपी निवासी विक्रम नगर मुरैना तथा दूसरा आरोपी निवासी मीरपुर का होना बताया, मौके पर आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया तथा अंग्रेजी शराब व कार को जप्त कर थाने लाया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसमें से एक आरोपी विक्रम नगर का आदतन अपराधी होकर शातिर किस्म का बदमाश हैं। जिसके विरुद्ध पूर्व से विभिन्न थानों में अपराध दर्ज है।
जप्त मशरू का- 13 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज, मैकडॉवेल कुल कीमत 1,56,000/- रुपये व कार की कीमत 3,00,000/- रुपये।