ग्वालियर।कनाडा निवासी श्रीमती अनुप्रीत कौर संधू को जब मैरिज सर्टिफिकेट मिला तो वे खुशी से झूम उठीं। अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा ने उन्हें मैरिज सर्टिफिकेट सौंपा। अनुप्रीत कौर ने ग्वालियर कलेक्ट्रेट में मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। पर उनके द्वारा कुछ दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे। इस कारण उनका मैरिज सर्टिफिकेट बन नहीं पा रहा था। जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान आकर्षित कराए जाने पर श्रीमती संधू ने दस्तावेज उपलब्ध कराने की पहल की। साथ ही जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर प्रयास किए। फलतः बुधवार को अनुप्रीत कौर का मैरिज सर्टिफिकेट बन गया।