शिवपुरी।एक शराब तश्कर गिरफ्तार व एक बोरा में 6पेटी कुल 270 क्वाटर देशी शराब प्लेन 54 लीटर कीमती 54,000 रुपये व एक मोटर साइकिल एच एफ डीलक्स कीमती 70,000रुपये जब्त की । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी मनोज तोमर के निर्देशन में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में पिछोर टीआई गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में दिनांक 21 /12/ 21 की रात को मुखबिर ने सूचना दी की एक युवक मोटर सायकिल से बसई से पिछोर तरफ अवैध शराब लेकर आ रहा है । सूचना पर जुंगीपुर वेयर हाउस के पास दबिश देकरआरोपी ब्रजेश पुत्र दयाराम पाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम सतलोन थाना बसई जिला दतिया से एक मोटर साइकिल व एक बोरा में 6 पेटी कुल 270 क्वाटर देशी शराब 54 लीटर एक रस्सी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । आरोपी पंचायत चुनाव को देखते हुए शराब बेचने के लिए ला रहा था ।आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट प्रकरण दर्ज दर्ज किया ।
पुलिस टीम में थाना पिछोर के उप निरीक्षक नितिन भार्गव, सहायक उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान , जहान सिंह, आरक्षक ब्रजेश राणा व रूपेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।