मुरैना।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री ललित शाक्यवार भा०पु०से० एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन में आगामी 2022 पंचायती चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अवैध शराब जुआ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में आज 26/12 /2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनय यादव द्वारा टीम गठित कर इंद्रलोक होटल के पास ए.बी.रोड मुरैना पर अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल क्लासिक व्हिस्की की 24 पेटी जिसकी कुल 207 बल्क लीटर मैं वाहन स्विफ्ट गाड़ी क्रमांक DL9Y6234 के कुल कीमत 3 लाख 75 हजार को घटनास्थल इंद्रलोक होटल ए.बी.रोड मुरैना के पास से आरोपी के कब्जे से मौके पर जप्त किया गया तथा मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गिरफ्तार अपराधी से पुलिस अपराध सदर में पूछताछ जारी हैै।
जप्त मशरूूका :- 24 पेटी अंग्रेजी शराब 1157 क्वार्टर कीमत ₹75000 जप्त सुधा वाहन DL9Y6234 कीमत 3 लाख।