शिवपुरी।दिनांक 25.12.2021 को फरियादी दामोदर पुत्र रामजीलाल यादव उम्र 40 साल निवासी भावखेडी ने थाने आकर रिपोर्ट की कि मेरे भतीजे नरेन्द्र यादव का लड़का उम्र 06 साल निवासी भावखेडी का अपहरण किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिन मे 03.00 बजे लगभग कर लिया है। कही कोई पता नही चला तब फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप.क्र.295/21 धारा 364 ए भादवि कायम कर विवेचना मे लिया फरियादी दामोदर ने अपनी रिपोर्ट मे ये भी लिखवाया था कि 04.26 बजे मेरे मोबाईल नम्बर 9109890780 पर फोन.न.9109032328 से फोन आया था बोल रहा था कि बच्चा हरिओम मेरे पास है। पैसे तैयार रखना , ज्यादा होशियारी नही करना इसके बाद फोन बन्द कर लिया। उक्त प्रकरण छोटे बच्चे का फिरौती वावत अपहरण का होने से प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिह चन्देल साहब व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण भूरिया साहब एव श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री निरंजन सिह राजपूत साहब द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र की नाकाबंदी की और सभी अधिकारी व आस-पास के थाना प्रभारीगण व एडी टीम,सायबर टीम मौके पर आ गई।
सभी लोगो ने मिलकर घेराबन्दी की तो घबराकर आरोपियो ने बच्चे को गाँव मे ही रोड पर छोड दिया बच्चे की दस्तयाबी पश्चात पूछताछ की गई तो उसने गाँव के एक व्यक्ति का नाम बताया जिसको गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैने व गाँव के ही एक मित्र ने दो माह पूर्व बच्चे को अगवा कर पन्द्रह लाख रूपये फिरौती माँगने की योजना बनाई थी किन्तु बच्चे को अगवा करने का मौका दिनाँक 25.12.2021 को मिल पाया । क्योकि अपह्त बच्चा अपने मित्र के साथ अक्सर मार मे खेलने आ जाता था जिसे हम लोग काफी दिन से देख रहे थे ,बच्चे को अगवा करने के बाद आरोपी ने उसे मार मे स्थित सरसों के खेत मे रखा था एवं आरोपियों ने बच्चे के परिजनो को फोन करने के लिए एक फर्जी सिम की व्यवस्था की हुई थी। इस अपहरण काँड मे उक्त दोनो आरोपियो के अलावा एक आरोपी और सम्मिलित था जो गाँव मे रहकर गाँव मे होने वाली हर हरकत की सूचना मोबाईल के द्वारा इन तक पहुचा रहा था पुलिस ने इन तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननी. न्यायालय पेश किया है।