ग्वालियर 27 दिसम्बर 2021/ स्कूल शिक्षा विभाग का अभिनव कार्यक्रम “अनुगूँज-2021” का आयोजन 28 दिसम्बर को जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में किया जायेगा। कार्यक्र के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर होंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जायेगा।
संयुक्त संचालक शिक्षा श्री राजीव कृष्ण उपाध्याय एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक जोशी ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि संभाग स्तरीय अनुगूंज कार्यक्रम का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शासकीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगीं। जिसमें गायन, वादन, नाटक, नृत्य शामिल हैं। ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में 15 शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ अपनी प्रस्तुति देंगे। स्कूल शिक्षा में रचनात्मक प्रोत्साहन की पहल के तहत अनुगूँज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
अनुगूँज कार्यक्रम के तहत प्रस्तुत गायन का निर्देशन मोहम्मद अहमद खान, अली अहमद खान करेंगे। भरतनाट्यम एवं मोहिनीअट्टम की प्रस्तुति का निर्देशन श्रीमती पद्मा शंकर करेंगीं। कत्थक की प्रस्तुति का निर्देशन डॉ. सुश्री अंजना झा करेंगीं। नारी सशक्तिकरण पर प्रस्तुत भरतनाट्यम का निर्देशन श्रीमती पद्मजा शंकर करेंगीं। इसके साथ ही मणिपुरी नृत्य फ्यूजन का निर्देशन श्री महाराज कुमार होजाईन गम्बा सिंह करेंगे। कार्यक्रम में वादन का निर्देशन सहायक प्राध्यापक श्री विनय बिन्दे और नाटक का निर्देशन श्री विवेक नामदेव करेंगे।