संवाददाता मनीष स्वामी की रिपोर्ट
भिंड। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड के आदेश अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में चलाए जा रहे, अवैध हथियार व अवैध मादक पदार्थ पदार्थों की तस्करी एवं निर्माण के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन तथा श्रीमान एसडीओपी मेहगांव के निर्देशन मैं कार्य करते हुए आज दिनांक 27/12/2021 को मुखबिर की सूचना पर सुबह करीब 10:10 बजे ग्राम अधीयारी मोड मो अमायन रोड पर थाना अमायन पुलिस पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति हौंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल गाड़ी पर बैठा हुआ जो पीठ पर बैगनी रंग का प्लास्टिक का बैग टांगे हुए खड़ा हुआ था। जो पुलिस की गाड़ी देख कर भागने को हुआ जिसे थाना अमायन पुलिस ने घेरकर पकड़ा व उसका बैग चेक किया तो उसमें एक अधिया 315 बोर की देसी घर की बनी हुई व एक पिस्टल देशी हाथ की बनी हुई एवं दो जिंदा राउंड बरामद हुए जो उसने ग्वालियर हाईवे से किसी अज्ञात व्यक्ति से खरीद कर बेचने को ले जाना बताया। उक्त अवैध हथियारों को पुलिस ने जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया वह थाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 113/21 धारा 25 (1)(a) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं आरोपी से उक्त संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
जप्त सामान का विवरण:-
एक 315 बोर की अधिया हाथ की बनी हुई,एक देसी पिस्टल हाथ की बनी हुई,एक 315 बोर व एक 312 बोर का जिंदा राउंड,एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक MP07ML5893।