सिंध नदी के बीहड़ों में गायों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत जांच के लिए पहुंचे डी,एस,पी

Spread the love

पालतू गाय को आवारा छोड़ने वाले गोपालको पर कार्रवाई के लिए संतोष चौहान ने दिया आवेदन

भिंड,, उमरी थाना अंतर्गत खैरा गांव के बीहड़ों में कई गायों की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की जानकारी राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित गौ रक्षा संगठन संस्थापक संतोष चौहान को लगी थी संतोष चौहान द्वारा डीएसपी महोदय को अवगत कराया गया डी एस पी महोदय के निर्देश पर थाना प्रभारी विनय तोमर संतोष चौहान के साथ रात्रि में घटनास्थल की सर्चिंग करने के लिए पहुंचे थे जंगल में अंधेरा होने के कारण 1 घंटे सर्चिंग करने के बाद भी मृत गायों को नहीं खोजा जा सका था पुनःआज सुबह ग्रामीणों के साथ संतोष चौहान ने घटनास्थल की सर्चिंग की जंगलों मे 5 गाय एक नील गाय एक जंगली जानवर मृत अवस्था में मिलामृत गायों के शवों को शिकारी कुत्ते शिकार बना रहे थे ग्रामीणों के बताए अनुसार किसी असामाजिक तत्व ने खेत की तार फेंसिंग में लाइट का करंट डाला था जिसकी चपेट में आकर गाय एवं जंगली जानवरों की मौत हुई ग्राम खैरा के मृत गायों के मालिकों को लेकर संतोष चौहान उमरी थाना पहुंचे मामले की जानकारी लेने के लिए डीएसपी अरविंद सहा भी उमरी थाना पहुंचे मृत गायों के मालिकों द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई संतोष चौहान ने व्यक्तिगत रूप से एक आवेदन डीएसपी महोदय को दिया जिसमें निवेदन किया गया कि पालतू गायों को आवारा छोड़ने वाले गोपालक भी दोषी हैं इसलिए दोनों पक्षों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए डी एस पी महोदय द्वारा संतोष चौहान को निष्पक्ष जांच कर न्याय उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!