नया,कालीचरण: तरुण मुरारी ने कहा कि आरटीआई लगाकर पता कीजिए गांधी को राष्ट्रपिता घोषित किया गया है या नहीं ?

Spread the love

भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कालीचरण महाराज की बदजुबानी का मामला अब तक थमा नहीं है। कालीचरण पर कई जगह केस दर्ज हुए हैं। अब नरसिंहपुर में भागवत कथा वाचक तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी को लेकर विवादास्पद बयान (Controversial Statement) दिया है। उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र के टुकड़े कर दें, वह राष्ट्रपिता कैसे हो सकता है? तरुण मुरारी पर नरसिंहपुर में केस दर्ज किया गया है।

 

ये बोले तरुण मुरारी: वो (गांधीजी) महात्मा नहीं है। ये असत्य बोला जा रहा है। दूसरा कहा जा रहा है राष्ट्रपति, वो राष्ट्रपिता नहीं है। इससे ज्यादा आप जानकारियां लेना चाहते हैं तो आप RTI दायर करके ले सकते हैं, वो निशुल्क दी जाती है। मैं अपनी अभिव्यक्ति की आजादी (Freedom of Speech) से कहना चाहता हूं कि दो राष्ट्र (2 nation) थ्योरी देने वाला कोई व्यक्ति है तो वो है करमचंद गांधी, जिसने भारत के 2 टुकड़े करे। जो राष्ट्र के टुकड़े कर दे, वो पिता कैसे हो सकता है? इसलिए हम इनका घोर विरोध करते हैं। ये ना तो राष्ट्रप्रेमी है, ना तो राष्ट्रपिता हैं, ना महात्मा हैं। मेरी नजर में वो देशद्रोही (Traitor) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!