मरीजों को मोबाइल फोन से देंगे नि:शुल्क सलाह, कोरोना मरीजों की मदद के लिए शहर के तीन दर्जन प्रायवेट डॉक्टर्स आगे आए।

ग्वालियर 04 जनवरी 2022/ कोरोना की तीसरी लहर के खिलाफ चल रही लड़ाई में सहयोग के लिये प्रायवेट डॉक्टर्स भी आगे आए हैं। शहर के लगभग तीन दर्जन प्राइवेट डॉक्टरों ने टेलीफोन के माध्यम से मरीजों को नि:शुल्क सलाह देने के लिये अपनी सहमति दी है। साथ ही जिला प्रशासन को अपने नाम व मोबाइल फोन नम्बर मुहैया कराए हैं।
डॉ. अनमोल सिंघल (मोबा. 9407399827) प्रतिदिन अपरान्ह 4 बजे से 6 बजे तक, डॉ. ज्योति बिंदल (मोबा. 9981155566) सोमवार से शनिवार अपरान्ह 3 से 4 बजे तक, डॉ. ए के चौधरी (मोबा. 9827013532) सोमवार से शुक्रवार सायंकाल 6.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक, डॉ. मोनिका जैन (मोबा. 9584228888) प्रतिदिन सायंकाल 6 से 7 बजे तक, डॉ. हिमांशु चंदेल (मोबा. 9993267420) सोमवार से शनिवार सायंकाल 7 से 8 बजे तक, डॉ. राहुल अग्रवाल (मोबा. 9425101601) प्रतिदिन सायंकाल 7 से 8 बजे तक, डॉ. सुनील अग्रवाल, (मोबा. 9827007166) सोमवार से शनिवार अपरान्ह 4 से 5 बजे तक, डॉ. राजकुमार गर्ग (मोबा. 9425650266) सोमवार से शनिवार सायंकाल 7 से 8 बजे तक, डॉ. योगेश कुमार कसेड़िया (मोबा. 9981542260) प्रतिदिन सायंकाल 6 से 7 बजे तक, डॉ. रवि वर्मा (मोबा. 8770040690) सोमवार से शनिवार सायंकाल 7 से 8 बजे तक व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण गर्ग (मोबा. 9977144577) ने सोमवार से शनिवार दोपहर 1 से 2 बजे तक कोरोना के संबंध में नि:शुल्क चिकित्सकीय सलाह देने के लिये अपनी सहमति दी है।
इसी प्रकार डॉ. आशीष कुमार गुप्ता (मोबा. 9584923931) सोमवार से शनिवार सायंकाल 5 से 6 बजे तक, डॉ. आर के बंसल (मोबा. 9993637600) प्रतिदिन दोपहर एक से दो बजे तक, डॉ. सुशील शर्मा (मोबा. 8305525755) प्रतिदिन सायंकाल 3 से 4 बजे तक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका नीखरा (मोबा. 9827238966) सोमवार व बुधवार सायंकाल 3 से 4 बजे तक, डॉ. प्रताप सिंह चौहान (मोबा. 9770342807) सोमवार से शनिवार सायंकाल 3 से 4 बजे तक, डॉ. मुकेश सिंह तोमर (मोबा. 7974355636) प्रतिदिन 10.30 से 12 बजे तक, डॉ. जितेन्द्र राजपूत (मोबा. 7691940935) सोमवार से शनिवार सायंकाल 7 से 8 बजे तक, डॉ. आशीष कुमार बांदिल (मोबा. 9425128628) सोमवार से शनिवार सायंकाल 5 से 7 बजे तक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल गुप्ता (मोबा. 9907105131) प्रतिदिन दोपहर 1 से 2 बजे तक, डॉ. थॉमस (मोबा. 8103027227) प्रतिदिन दोपहर 2 से 3 बजे तक, डॉ. दीपांशु शर्मा (मोबा. 7880607158) सोमवार से शनिवार सायंकाल 5 से 6 बजे तक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एच बी अग्रवाल (मोबा. 9827293182) शनिवार व रविवार सायंकाल 7 से 8 बजे तक, डॉ. प्रवीण मंगल (मोबा. 9981482330) सोमवार से शनिवार सायंकाल 4 से 5 बजे तक, डॉ. दीपक चौपड़ा (मोबा. 7415174062) सोमवार से शनिवार सायंकाल 3.30 बजे से 4.30 बजे तक, डॉ. आर के जैन (मोबा. 9479791885) शुक्रवार व शनिवार सायंकाल 6 से 7 बजे तक, डॉ. अंजुला जैन (मोबा. 8989561793) शुक्रवार व शनिवार सायंकाल 6 से 7 बजे तक, डॉ. हेमन्त गुप्ता (मोबा. 8357861034) सोमवार से शनिवार सायंकाल 3 से 4 बजे तक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वाति गुप्ता (मोबा. 9753407912) सोमवार से शनिवार सायंकाल 6 से 7 बजे तक, डॉ. सुधीर राजौरिया (मोबा. 9179887770) सायंकाल 7 से 8 बजे तक, डॉ. कुसुम सिंघल (मोबा. 9425340981) सायंकाल 4 से 5 बजे तक प्रसूति संबंधी सलाह, डॉ. अभिषेक शर्मा (मोबा. 7022405702) सोमवार से शनिवार सायंकाल 7 से 8 बजे तक, डॉ. मोहन शर्मा (मोबा. 9301100689) प्रतिदिन सायंकाल 6 से 9 बजे तक एवं डॉ. प्रवेश गुप्ता (मोबा. 7025400099) सोमवार से शनिवार सायंकाल 6 से 7 बजे तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *