ग्वालियर। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने शहर के सभी 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के किशोर बच्चों से आग्रह किया है कि सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए किशोर टीकाकरण अभियान में सभी बच्चे कोविड का टीका अवश्य लगवाएं। क्योंकि टीका ही एकमात्र उपाय है कोरोना से बचाव का।
सांसद श्री शेजवलकर ने शहर के नागरिकों से आग्रह किया कि सभी नागरिक अपने 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड का टीका अवश्य लगवाएं तथा बच्चे भी अपने माता-पिता व परिजनों एवं आस पास के लोगों से आग्रह करें कि वह अपने दोनों डोज अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोविड के टीके से ही कोरोना का बचाव हो सकता है।