ग्वालियर। शहर के नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन करने एवं कोरोना के दोनो डोज लगवाने के लिए प्रेरित करने हेतु नगर निगम ग्वालियर द्वारा जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत आमजनों को ऑटो के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। अपर आयुक्त श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने आज बालभवन से जनजागरुकता ऑटो को हरीझंडी दिखाकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
जनजागरुकता रथों के माध्यम से आमजनों से आग्रह किया जा रहा है कि सभी नागरिक अपने 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड का टीका अवश्य लगवाएं तथा बच्चे भी अपने माता-पिता व परिजनों एवं आस पास के लोगों से आग्रह करें कि वह अपने दोनों डोज अवश्य लगवाएं। कोविड के टीके से ही कोरोना का बचाव हो सकता है।