सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने ग्वालियर शहर के टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण किया और टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली।

Spread the love
  • सांसद श्री शेजवलकर ने किया वेक्सीनेशन सेंटरों का अवलोकन 

ग्वालियर 06 जनवरी 2022/ ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कोरोना से बचाव के लिये चलाये जा रहे 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को ग्वालियर शहर के टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण किया और टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली ।

श्री शेजवलकर ने गुरूवार को केयर फाउण्डे्शन, फालका बाजार डिस्पेंसरी एवं सिद्धार्थ मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल सराफा बाजार के टीकाकरण केन्द्रों का अवलोकन किया और वहां पर आये किशोर किशोरियों से वेक्सीनेशन के संबंध में विचार साझा किये । इस मौके पर श्री शेजवलकर ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों के टीकाकरण में हमारा मध्य प्रदेश अग्रणी चल रहा है इस उपलब्धि के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार इस अभियान को सफल बनाने में जुटे प्रशासनिक टीम के अधिकारी, सभी कोरोना वोरियर्स के साथ-साथ टीकाकरण में उत्साह दिखा रहे सभी किशोर-किशोरियां बधाई के पात्र है।

टीकाकरण के केन्द्रों के भ्रमण के दौरान केन्द्रों पर उपस्थित चिकित्सकों और कर्मचारियों से टीकाकरण अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि जो लोग टीकाकरण के दायरे में आ रहे हैं उनका टीकाकरण जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।
सांसद श्री शेजवलकर ने कहा है कि विश्व में सबसे बडे पूर्णत: वैज्ञानिक, सुरक्षित, सुनियोजित व सर्वस्पर्शी टीकाकरण अभियान तेज गति से चल रहा है । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता ने कोविड का मुकाबला सफलतापूर्वक किया है। हम देश पर आये घोर संकट से उभरने जा रहे है। भारत में निर्मित वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी, विश्वससनीय व सुरक्षित है। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा कोविड वैक्सीन प्रोग्राम चला रहा है‚ और गर्व की बात यह है कि, भारत सबसे बड़े वैक्सीन प्रोग्राम के साथ ही दुनिया में सबसे तेज गति से अपने नागरिकों का वैक्सीनेशन भी कर रहा है। जैसे कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई उदाहरण बनी है, वैसे ही हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी दुनिया में एक मिसाल बना है। वैज्ञानिकों‚ चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ एवं इस व्य्वस्था से जुडे सभी जनों के प्रति देशवासी कृतज्ञ हैं ।

भ्रमण के दौरान इस अवसर पर कार्यक्रम संचालक डॉ. राकेश रायजादा, (डी.आई.ओ.) डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. समीर गोखले, डॉ. दीपाली माथुर, सहित स्थानीय जन एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!