भिंड। भिंड भाजपा किसान मोर्चा समिति के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य लाइक सिंह कुशवाहा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन के उपलक्ष में हाड़ कपाती सर्दी को देखते हुए 10,000 गरीबों को कंबल बांटने का लक्ष्य रखा, जो ग्वालियर और दतिया से प्रारंभ किया और भिंड जिले में आज भी जारी है। जिसके तहत लायक सिंह कुशवाहा ने आज अपने पैतृक गांव जमुहां में शिविर लगाकर करीब 60 गांव के सेकंडों लोगों को कंबल वितरण का कार्य किया। लायक सिंह कुशवाहा का कहना है कि वह निष्पक्ष भाव से लगातार गरीबों की सेवा करते चले आ रहे हैं।कोरोना कल की बात की जाए तो उन्होंने गरीबों को राशन पानी देने का कार्य किया। वही भिंड में बाढ़ के रूप में आई आपदा में भी लहार रौन मेहगांव, भिंड, क्षेत्र में सैकड़ों बेघर हुए गरीबों को राशन पानी और अन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई। इतना ही नहीं ग्वालियर चंबल संभाग में पड़ रही हाड़ कपाती सर्दी को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन के उपलक्ष में संकल्प लिया था कि वह ग्वालियर चंबल संभाग क्षेत्र में जो गरीब हैं, उनको कंबल बांटने का कार्य करेंगे, उस संकल्प को पूरा करते हुए आज दिन तक कंबल बांटने का कार्य जारी है।जमुहां गांव में शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों को कंबल बांटे इतना ही नहीं जो दूरदराज गांव से लोग आए थे उन्हें आने जाने की और स्वल्पाहार की व्यवस्था कराई। लाइक सिंह कुशवाहा का कहना है कि जो सक्षम है उन्हें गरीबों की बिना किसी भेदभाव के आगे आकर मदद करनी चाहिए, और इसी के तहत वह गरीबों की मदद करके चले आ रहे हैं। वही जब उनसे पूछा गया क्या लहार विधानसभा क्षेत्र से आप चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यदि मैं लहार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव की तैयारी कर रहा होता तो भिंड ग्वालियर दतिया के अलावा उत्तर प्रदेश में भी जरूरतमंदों की मदद करता चला आ रहा हूं,इससे चुनाव का कोई ताल्लुक नहीं है। हां यदि भाजपा उनको टिकट देती है तो जिम्मेदारी निभाते हुए वह क्षेत्र की जनता के लिए चुनाव लड़ने को तैयार रहेंगे।