NIA ने अल कायदा के 5 संदिग्धों के खिलाफ दायर की चार्जशीट।

Spread the love

केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने उत्तर प्रदेश से जुड़े एक मामले में आतंकी संगठन अल कायदा की साजिश से जुड़े मसले पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 प्रमुख ऐसे आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है जिसके खिलाफ IED ब्लास्ट की साजिश रचने का आरोप है. एनआईए द्वारा ये आरोपपत्र लखनऊ स्थित एनआईए की विशेष कोर्ट में दायर किया गया है.

एनआईए के मुताबिक पांचों आरोपियों के नाम इस प्रकार से हैं-
1. मुसीरुद्दीन– उत्तरप्रदेश के लखनऊ का रहने वाला
2. मिनहाज अहमद- उत्तरप्रदेश के लखनऊ में स्थित काकोरी का रहने वाला
3. शकील- उत्तरप्रदेश के लखनऊ में स्थित वजीरगंज का रहने वाला
4. मुस्तकीम– उत्तरप्रदेश के लखनऊ में सीतापुर का रहने वाला
5. मोहम्मद मोईद– उत्तरप्रदेश के लखनऊ में ठाकुरगंज का रहने वाला

साल 2021 में 11 जुलाई को लखनऊ स्थित ATS गोमती नगर थाना में उन अल कायदा से जुड़े इस मामले में एफआईआर दर्ज किया था. उसी मामले को आधार बनाते हुए बाद में एनआईए की लखनऊ यूनिट ने उस मामले को 29 जुलाई 2021 को टेकओवर कर लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!