मुरैना 07 जनवरी 2022। कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन गुरूवार को देर रात्रि तक कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान स्कूली बच्चों की जानकारी समय पर उपलब्ध न कराने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी कि शिक्षाधिकारी छात्र-छात्राओं की जानकारी समय पर नहीं दे पायेंगे।
इस संबंध में उन्होंने श्री सुभाष शर्मा को कारण बताओ नोटिस और दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, कोविड वैक्सीनेशन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के 15 से 18 वर्ष तक के बच्चे शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण होने चाहिये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताई बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर श्री संजीव कुमार जैन, समस्त जनपद सीईओ, सीएमएचओ, शिक्षा और बीएमओ उपस्थित थे।