ग्वालियर 07 जनवरी 2022/ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में रोजगार मेले लगाए जायेंगे। रोजगार मेलों में प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा आठवीं कक्षा से लेकर आईटीआई पास युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे। रोजगार मेलों में चयनित युवाओं को 12 जनवरी को आयोजित होने वाले प्रदेशव्यापी स्वरोजगार एवं रोजगार दिवस के अवसर पर कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किए जायेंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने बताया कि जिले का पहला रोजगार मेला 9 जनवरी को जनपद पंचायत भितरवार में लगाया जायेगा। यह मेला प्रात: 11 बजे से शुरू होकर अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा। इसी तरह जनपद पंचायत डबरा में 10 जनवरी को रोजगार मेला लगेगा। जनपद पंचायत मुरार एवं घाटीगाँव के रोजगार मेले का आयोजन यहाँ फूलबाग स्थित संभागीय ग्रामीण हाट बाजार में 11 जनवरी को आयोजित होगा। इसके अलावा साइंस कॉलेज में भी 12 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
ये कंपनियां आयेंगीं कैम्पस भर्ती करने
रोजगार मेले में मारूति सुजुकी प्राइवेट लिमिटेड गुडगाँव, ईगल सिक्यूरिटी सर्विसेज शिवपुरी, डीडीयूजीकेवाय ग्वालियर, टीडीके इंडिया प्रा. लि. हरियाणा और पैडगेट इलेक्ट्रोनिक्स प्रा. लि. नोएडा जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां कैम्पस भर्ती करने के लिये आयेंगीं।
विस्तृत जानकारी के लिये जिला पंचायत की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शाखा अथवा संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।