मुरैना। पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्रीमान ललित शाक्यवार के द्वारा मुरैना शहर में विगत 04/01/2022 चावला बूट हाउस हनुमान चौराहा मुरैना में घटित गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी गणों को शीघ्र गिरफ्तारी करने एवं घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश थाना प्रभारी कोतवाली जिला मुरैना को दिए उक्त निर्देशों का पालन करते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अतुल सिंह के द्वारा भी दिशा निर्देश दिए गए।
दिनांक 04/01/2022 को चावला बूट हाउस हनुमान चौराहा मुरैना में फरियादी द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 307,147,148,149,294,506, ता० ही० का पंजीबद्ध कराया गया था। जिससे व्यापारियों में रोष व्यक्त था। उक्त घटना को पुलिस ने चुनौती मानकर लगातार प्रयास किया। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रायसिंह नरवरिया द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में थाना प्रभारी शैलेंद्र गोयल सहित टीम गठित की गई इसी तारतम्य में मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर घटना का मुख्य आरोपी अपने एक साथी के साथ एक देशी कट्टा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपी गण से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी गढ़ निवासी पार्क का पूरा मौजा दो रावली थाना मुरादाबाद जिला मुरैना के बताया कि घटना के 1 दिन पूर्व मेरा चावला बूट हाउस से लंदन के ऊपर विवाद हो गया था। जिस पर एवं घटना के शेष आरोपी गणों को भी शीघ्र किया जावेगा उक्त आरोपी गणों ने शहर में घटना घटित कर शहर की आम जनजीवन को प्रभावित कर शहर का मंचन प्रभावित किया है। आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तावित की गई है।
जप्त मसरुका :- दो आरोपी गणित एवं एक देसी कट्टा 315 बोर व एक मैं जिंदा राउंड व एक हॉकी।