ग्वालियर 15 जनवरी 2022 केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष और शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी श्रीकृष्ण दास गर्ग के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
श्री तोमर आज शनिवार को स्वर्गीय श्री गर्ग के नया बाजार स्थित आवास पर पहुंचे और यहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री तोमर ने स्वर्गीय श्री गर्ग के परिजनों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। काका जी के नाम से मशहूर रहे स्वर्गीय श्री गर्ग के निधन को केंद्रीय मंत्री तोमर ने अपूरणीय क्षति बताया साथ ही कहा कि श्री गर्ग का निधन सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले और व्यापारिक जगत से जुड़े लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है जिसकी पूर्ति संभव नहीं है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने समाजसेवी श्री महेश मुद्गल के भाई स्व श्री राजेंद्र मुद्गल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके दौलतगंज स्थित निवास पर भी पहुंचे जहां उन्होंने श्री राजेंद्र मुद्गल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।