शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बघेदरी निवासी एक युवक की चार लोगों ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। युवक का शव कडोरा गांव में सिद्ध बाबा मंदिर के पास मिला। घटना के पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। युवक का नाम राजा सिंह गुर्जर बताया जा रहा है।
बता दें कि राजा का विवाद पिछले कई महिनों से सोलंकी परिवार के साथ चल रहा था। राजा 13 जनवरी को अपने घर से गायब हो गया था और 14 जनवरी को सुबह उसकी लाश कडोरा गांव में सिद्ध बाबा मंदिर के पास से मिला। हमलावरों ने एक बड़े पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने इस मामले में टोरिया गांव के निवासी अर्जुन सोलंकी, वीरू सोलंकी, रिंकू सोलंकी और विजयपाल सोलंकी पर हत्या का संदेह जताते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों पर एफआईआर कर मामले की जांच शुरू कर दी है।