संभाग आयुक्त ने गूगल मीट में ग्वालियर-चंबल संभाग के कलेक्टर्स को दिए निर्देश
ग्वालियर 18 जनवरी 2022/ पिछले दिनों ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण जल्द से जल्द पूरा करें। सर्वे का काम पूरी पारदर्शिता से हो और फसलों के नुकसान का सही सही आंकलन कर आरबीसी के प्रावधानों के तहत दी जाने वाली राहत राशि की सूची भी चस्पा की जाये। यह निर्देश संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने गूगल मीट में ग्वालियर-चंबल संभाग के ओला प्रभावित जिलों के क्लेक्टरर्स को दिए।
संभव आयुक्त ने कहा ओला प्रभावित किसानों को 25 जनवरी राहत राशि का वितरण हो जाये। संभागीय कमिश्नर ने कहा फसल गिरदावरी कार्य को गंभीरता से लें। पटवारियों को गिरदवारी के लिए स्पष्ट तौर पर ताकीद करें। साथ ही तहसीलदार, एसडीएम व एसएलआर लगातार समीक्षा करें।