शिवपुरी।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया , एसडीओपी पिछोर दीपक सिंह तोमर के निर्देशन टीआई पिछोर गब्बर सिंह गुर्जर के नेतृत्व में लगातार स्थाई व गिरफ्तारी वारंट तामील का अभियान चला जा रहा है इसी तारतम्य मुखबिर की सूचना पर ग्राम सेमरी पिछोर से 8 वर्ष पुराने चेक बाउंस के प्रकरण में स्थाई गिरफ्तारी वारंटी दान सिंह लोधी को गिरफ्तार किया । दान सिंह लोधी जिला खंडवा थाना कोतवाली में 5 वर्ष पुराने बलात्कार के मामले में भी स्थाई गिरफ्तारी वारंट में वांटेड था ।
पुलिस थाना पिछोर ने तत्काल जिला खंडवा थाना कोतवाली को सूचना दी व वारंटी को न्यायालय पेश किया जिसे पिछोर जेल भेजा गया। दान सिंह लोधी पुत्र दशरथ लोधी निवासी सेमरी थाना पिछोर जिला शिवपुरी के विरुद्ध मध्य प्रदेश के कई थाना में आपराधिक प्रकरण हो सकते हैं जिनमें यह फरार हो सकता है अतः इसके संबंध में संपूर्ण मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के थाना में मैसेज किया गया है कि यदि इसकी आवश्यकता किसी थाना को हो तो तत्काल कार्यवाही करें । दान सिंह लोधी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा ₹2000 का ईनाम भी घोषित किया गया है।
पुलिस थाना पिछोर टीम में उपनिरीक्षक नितिन भार्गव ,हुकुम सिंह मीणा, सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान , प्रधान आरक्षक घनश्याम सिंह, हिमांशु चतुर्वेदी ,आरक्षक रूपेंद्र यादव व आरक्षक प्रदीप कौरव शामिल रहे।