ग्वालियर। विगत दिनों विभिन्न न्यूज़ चैनल तथा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें कुछ लड़के छत पर बर्थडे पार्टी कर रहे हैं। जिसमें एक लड़का कट्टे से फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रकरण के दो आरोपियों को दिनांक 20/01/2021 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई की बर्थडे पार्टी के दौरान फायर करने वाला मुख्य आरोपी मर्सिं होम के पास सिरौल पर देखा गया है।
सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अपराध श्री राजेश दंडोतिया द्वारा क्राइम ब्रांच थाना सिरौल की संयुक्त टीम को उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी को धर पकड़ हेतु लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में उप.पुलिस अधीक्षक अपराध श्री विजय सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना सिरौल क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर स्थित ढाबा पर बर्थडे पार्टी के दौरान कट्टे से हवाई फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी हेतु क्राइम ब्रांच व थाना सिरौल की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20/01/22 को मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी को मर्सी होम के पास सिरौल से पकड़ा गया पकड़े गए मुख्य आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा राउंड बरामद किया गया रंगदारी करने वाले मुख्य आरोपी के विरुद्ध पूर्व में शहर के विभिन्न थानों में तीन प्रकरण दर्ज हैं।
सराहनीय भूमिका :- उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक विनोद शर्मा क्राइम ब्रांच टीम सउनि राजू सोलंकी, प्र.आर. कमल कौशिक,आर. गौरव आर्य, अरुण पवैया देवव्रत तोमर आशीष आर चालक राजकुमार एवं थाना सिरौली टीम।
बर्थडे पार्टी के दौरान छत पर