मुरैना / विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 एवं 11 केव्ही लाइनों का प्रोजेक्ट एवं फीडर विभक्तिकरण कार्य होने के कारण 22 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक 33 केव्ही मुरैना, 11 केव्ही एमएस, 11 केव्ही गांधी कॉलोनी, 11 केव्ही सिटी, 11 कोतवाली, 11 केव्ही जीवाजीगंज, 11 केव्ही ओल्ड अम्बाह एवं 11 केव्ही रेस्ट हाउस फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।





Users Today : 138
Users Yesterday : 109