प्रत्येक वार्ड में स्व सहायता समूह की सहायता से चलाया जाए ट्रिपल आर अभियान,अनुपयोगी वस्तुओं को री-साईकिल कर दें जरूरतमंद लोगों को
ग्वालियर/ स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार करने के लिए स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में ट्रिपल आर अभियान चलाकर अनुपयोगी वस्तुओं को एकत्र किया जाए तथा फिर क्षेत्र वाइज एक स्थान निर्धारित कर इन वस्तुओं को ठीक कर एवं इनसे अन्य उत्पाद बनाकर इनका विक्रय कम से कम दामों में किया जाए। इसके लिए एक ऐप भी तैयार करें जिस पर शहर के नागरिक अपने घर की अनुपयोगी वस्तुओं की जानकारी दर्ज करा सकें। उक्त आशय के निर्देश निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना एवं नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने आज स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा करते हुए एनयूएलएम विभाग के अधिकारियों को दिए।
वीसी के माध्यम से स्वच्छता की समीक्षा के दौरान निगम प्रशासक श्री सक्सेना ने कहा कि सभी वार्ड मोनिटरों को नवाचार से संबंधित नए कॉन्सेप्ट आज नोट कराने हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी नए कांसेप्ट के बारे में जानकारी नहीं दी सभी इसके लिए तैयारी करें। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड स्तर पर एनयूएलएम द्वारा गठित स्व सहायता समूह के माध्यम से आम जनों के घरों से अनुपयोगी कपड़े अखबार जूते आदि सहित अन्य सामग्री एकत्र करा कर उन्हें पुनः उपयोग के लायक बनाते हुए वार्ड में किसी एक स्थान पर बिक्री करें तथा पुराने कपड़ों से थैले एवं मास्क के साथ ही अखबार की थैली बनाई जा सकती है। इसकी कार्ययोजना बनाकर आगामी सप्ताह में इसे क्रियान्वित करें।
बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री कन्याल ने कहा कि स्वच्छता हम सभी की पहली प्राथमिकता है और हमारे लिए प्रत्येक दिन महत्वपूर्ण है हमें हर दिन कुछ नया करना है सभी लोग इस अभियान में जुट जाएं और अपने शहर ग्वालियर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए कार्य करें।