संभाग आयुक्त ने मोतीमहल और कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण,मोतीमहल स्थित संभाग आयुक्त कार्यालय पर
ग्वालियर 26 जनवरी 2022/ सम्पूर्ण जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मोतीमहल स्थित संभाग आयुक्त कार्यालय परिसर में संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।
ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर बने कलेक्ट्रेट परिसर में गौरवशाली गणतंत्र के शीर्ष उत्सव पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसी तरह जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री जी एस मौर्य ने पड़ाव स्थित सूचना केन्द्र पर ध्वजारोहण किया। जिले में शहर से लेकर गाँव-गाँव तक गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।