प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने किया “हैल्थ प्लस मल्टी पर्पस हॉस्पिटल” का उदघाटन
ग्वालियर 26 जनवरी 2022/ जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गणतंत्र दिवस पर यहाँ हेमसिंह की परेड क्षेत्र में “हैल्थ प्लस मल्टी पर्पस हॉस्पिटल” का उदघाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सेवायें पहुँचाने के लिये सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ उत्कृष्ट निजी हॉस्पिटल होना भी जरूरी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि यह अस्पताल भी पूरी संवेदनशीलता के साथ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सदस्यों के इलाज में सहभागी बनेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी तथा सर्वश्री हरीश मेवाफरोश व दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले एवं अस्पताल प्रबंधन से जुड़े चिकित्सकगण मौजूद थे।