कर्मठ एवं सेवाभावी लोगों का सम्मान बाबा साहब के विश्वास का सम्मान है – श्री सिलावट
गणतंत्र दिवस पर अजाक्स द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में
शामिल हुए प्रभारी मंत्री
ग्वालियर 26 जनवरी 2022/ कर्मठ एवं सेवाभावी लोगों का सम्मान बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विश्वास का सम्मान है। दीन-दुखियों की सेवा करने वालों को सम्मानित करने से समाज को नई दिशा मिलती है। साथ ही नागरिक अपने राष्ट्र और समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित होते हैं। इस आशय के विचार जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने व्यक्त किए। श्री सिलावट गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अजाक्स (म.प्र. अनुसूचित जाति – जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ) द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
यहाँ ठाठीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय परिसर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ध्वजारोहण किया। साथ ही संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने की।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, विधायक श्री मदन कुशवाह, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान के निदेशक श्री आलोक शर्मा, अपर कलेक्टर श्री इच्छित गढ़पाले, जेएएच के अधीक्षक डॉ. आर के एस धाकड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मंचासीन थे। आरंभ में अजाक्स के अध्यक्ष श्री मुकेश मौर्य ने स्वागत उदबोधन दिया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।