वार्ड 61 के लिए सम्पत्तिकर शिविर 29 व 30 जनवरी 2022 को होगा आयोजित
ग्वालियर/नगर निगम सीमा के अंतर्गत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के हितग्राहियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा सम्पत्तिकर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत वार्ड क्रमांक 61 के लिए सम्पत्तिकर शिविर का आयोजन दिनांक 29 व 30 जनवरी 2022 को लगाया जा रहा है। इस सम्पत्तिकर वसूली शिविर में क्षेत्र के नागरिक भवन, खुली भूमि, भूमि एवं प्लॉट आदि का सम्पत्तिकर जमा कर सकते हैं।
उपायुक्त सम्पत्तिकर अधिकारी ग्रमाीण विधानसभा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के सम्पत्तिकर दाताओं की सुविधा के लिए संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय व कॉलोनियांे मंे सम्पत्तिकर शिविर का आयोजन किये जाएं जिससे ग्रामीण अपना सम्पत्तिकर वहीं जमां कर सकें। इसी के तहत वार्ड क्रमांक 61 में सम्पत्तिकर शिविर का आयोजन 29 जनवरी 2022 को गुलाबपुरी कें अंदर कुशवाह कॉलोनी का तिराहा व 30 जनवरी 2022 को मॉडल टाउन ग्राम सिरोल में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक लगाया किया जा रहा है।