दिनारा पुलिस की कार्यवाही 3000/- रूपये के इनामी फरारी आरोपी मय कट्टा राउण्ड के किया गिफ्तार।
शिवपुरी/ आज दिनांक 29.01.2022 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री राजेश सिहं चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण भूरिया के मार्गदर्शन मे मुखविर द्वारा सूचना मिली कि झांसी शिवपुरी हाईवे रोड प्रीतम ढाबा के पीछे आरोपी निवासी गरैरा (धुविया) थाना जिगना जिला दतिया का खडा है उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये एस.डी.ओ.पी.अनुभाग करैरा श्री जी.डी. शर्मा को निर्देशित किया तत्काल कार्यवाही करे ।
एस.डी.ओ.पी. अनुभाग करैरा श्री जी.डी. शर्मा द्वारा तत्काल थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया थाना प्रभारी द्वारा तत्काल मय बल के मौके पर जाकर कार्यावही की तो झांसी शिवपुरी हाईवे रोड प्रीतम ढाबा के पीछे पहुंचे जहां मुखविर के वताये हुलिया का एक व्यक्ति गले में सफेद तौलिया डाले दिखा जो पुलिस को आते देखकर सरसों के खेत तरफ भागने लगा जिसे संदेह के आधार पर हमराह फोर्स एवं राहगीर पंचान की मदद से घेरकर पकडा और तलाशी ली तो कमर में वांयी तऱफ पेंट के नीचे एक 315 वोर का देशी कट्टा लोडेड हालत में खुर्से मिला
जिसे कव्जे पुलिस लिया जाकर अनलोड किया व दाहिने तरफ पेंट की जेव में एक 315 का जिंदा राउंड रखे मिला आरोपी से उक्त हथियार के संबंध में वैध दस्तावेज दिखाने पर उसने कोई वैध दस्तावेज ना होना वताया, आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर एक 315 वोर का देशी कट्टा मय दो जिन्दा राउण्ड के जप्त कर मौके की कार्यवाही की गई उक्त आरोपी थाना दिनारा के अपराध क्रमांक 244/2021 धारा 307,341,294,506,34 ताहि,3(1)द,3(1)ध, 3(2)5 क एससी एसटी एक्ट मे 03 माह से फरार चल रहा था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी द्वारा 3000/- रूपये का आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित किया गया था